कोटद्वार:लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज स्थित नक्षत्र वाटिका के दिन अब जल्दी ही बदलेंगे. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने नक्षत्र वाटिका का भ्रमण कर शीघ्र ही इसके जीर्णोद्धार का निर्देश दिया. गौरतलब है कि नक्षत्र वाटिका में इन दिनों कटीली झाड़ियां उगी हुई हैं और यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने कोटद्वार के तीनों धरोहर का भ्रमण किया है. तीनों धरोहर पर लाखों रुपए की धनराशि खर्च हुई है. हर्बल गार्डन, बंबू बोर्ड कारखाना और नक्षत्र वाटिका तीनों बहुत ही महत्वकांक्षी योजनाएं थी, लेकिन लापरवाही के कारण यह योजना आज गुमनामी की मार झेल रही हैं.