कोटद्वार:नगर निगम कोटद्वार ने सराहनीय काम किया है. निगम ने बदरीनाथ रोड पर तहसील के पास 'भलाई की दीवार' का उद्घाटन किया है. इस दीवार पर लगे हैंगर पर लिखा है, जो आपके पास अधिक है, उसे छोड़ जाएं और जो आपके पास नहीं है उसे ले जाएं. उद्घाटन के मौके पर मेयर हेमलता नेगी समेत नगर के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
नगर निगम की इस पहल से जिन लोगों के पास ठंड से बचने के लिए कपड़े नहीं हैं, वह यहां से अपने लिए कपड़े ले जा सकते हैं. इस मौके पर मेयर हेमलता नेगी ने कहा कि नगर निगम कुछ अच्छा करने की सोच रखता है. उन्होंने कहा कि यह तो शुरुआत है, आगे भी इस तरह की 6 और जगहों पर 'भलाई की दीवार' बनाई जायेगी.