कोटद्वार:सिमलचौड़ इलाके में मंगलवार दोपहर को सिटी केबल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मालमे को 24 घंटे बीत चुके है, लेकिन पुलिस अभीतक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. हालांकि, पुलिस को इस घटना से जुड़ा हुआ एक सीसीटीवी फुटेज जरूर मिला है. जिसमें एक युवक गोली मारता हुआ साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन तस्वीर धुंधली होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. इस घटना के बाद से ही शहर में दहशत का माहौल है.
साक्ष्य जुटाने के लिए एक्सपर्ट टीम भी देहरादून से कोटद्वार पहुंच चुकी है. बुधवार को पुलिस कप्तान ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढें- अक्षय से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की खास मुलाकात, उत्तराखंड आने का दिया निमंत्रण
वहीं हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस ने इलाके में सीसीटीवी कैमरा भी खंगालने शुरू कर दिया है. जिस जगह बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था वहां एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. पुलिस ने कैमरे की फुटेज निकाली तो उसमें शूटर गोली मारते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. हालांकि तस्वीर धुंधली होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार प्रदीप राय का कहना है कि पुलिस की टीम आसपास के इलाके में पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि एक दो दिनों के अंदर हत्यारे को गिरफ्तार करके मामले की खुलासा कर दिया जाएगा.
पढ़ें- गुरु नानक देव जी की जयंती पर पाकिस्तान से निकली यात्रा पहुंची देहरादून, CM ने किया स्वागत
बता दें कि 13 अगस्त की शाम को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार और पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के निवास से करीब 100 मीटर की दूर पर सिम्मलचौड़ इलाके में सिटी केबल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.