उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव पहले शुरू हो जाएगा मालन पुल का पुनर्निर्माण, ऋतु खंडूरी ने दिलाया भरोसा - Kotdwar MLA Ritu Khanduri

Kotdwar Malan Bridgeलोकसभा चुनाव पहले मालन नदी पर पुल का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी ने इस बात को लेकर भरोसा जताया है. कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी ने कहा कोटद्वार कौड़िया से चिल्लरखाल मोटरमार्ग का भी कायाकल्प जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा.

Etv Bharat
लोकसभा चुनाव पहले शुरू हो जाएगा मालन पुल का पुनर्निर्माण

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 18, 2023, 9:08 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी आज अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. यहां पहुंचकर ऋतु खंडूरी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार में 50 लाख से स्वीकृत कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. साथ ही लगभग 29.32 लाख रुपए की लागत से विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार का भी लोकार्पण किया.

बता दें राजकीय बालिका इंटर कालेज कोटद्वार में वर्षों पुराना भवन जर्जर बना हुआ था. 29.32 लाख रुपए की लागत 8 कक्षों का जीर्णोद्धार किया गया है. कोटद्वार विधानसभा में पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली बालिकाओं के लिए 5 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से बालिका छात्रावास भवन का निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है. इस दौरान ऋतु खंडूरी ने कहा उत्तराखंड सरकार बालिकाओं के उच्च शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

पढ़ें-अच्छी खबर! फिर अस्तित्व में आ रहा केदारनाथ आपदा में ध्वस्त गरुड़ चट्टी पैदल मार्ग, 3 किमी कम होगी यात्रा की दूरी

ऋतु खंडूरी भूषण ने बताया केन्द्र सरकार से कोटद्वार विधानसभा के लिए 135 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई है. उन्होंने कहा जुलाई अगस्त माह में भीषण आपदा में कोटद्वार विधानसभा में कई पुल व सड़क मार्ग ध्वस्त हो गये थे. पुल व सड़क क्षतिग्रस्त होने से कोटद्वार की जनता भारी कष्टों का सामना करना पड़ा. कोटद्वार भाबर की लाइफ लाइन मालन नदी पर बना पुल 13 जुलाई को जमींदोज हो गया. मालन नदी पर पुल के पुनर्निर्माण के लिए आईआईटी बीएचयू ने डिजाइन तैयार कर शासन को भेज दिया गया है. कोटद्वार कौड़िया से चिल्लरखाल मोटरमार्ग का कायाकल्प जल्द पूर्ण किया जायेगा. उन्होंने कोटद्वार वासियों को भरोसा दिलाया कि लोकसभा चुनाव से पहले मालन नदी पर बना पुल का पुनर्निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details