उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन की शिकायतों के बाद हरकत में आईं कोटद्वार MLA, देर रात किया क्षेत्र का निरीक्षण - Kotdwar Latest Hindi News

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण (Assembly Speaker Ritu Khanduri Bhushan) ने देर रात कोटद्वार भाबर और जशोधरपुर सिडकुल स्थित कलाघाटी का औचक निरीक्षण किया. ऋतु खंडूड़ी भूषण को कई दिनों से क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिल रहीं थीं.

MLA Ritu Khanduri Bhushan
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण

By

Published : May 20, 2022, 9:59 AM IST

Updated : May 20, 2022, 12:51 PM IST

कोटद्वार:पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाली नदियों में हो रहे अवैध खनन को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट पर है. इसी बीच कोटद्वार में अवैध खनन को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कोटद्वार विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण (Assembly Speaker Ritu Khanduri Bhushan) ने देर रात क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अवैध खनन के स्थानों, चौराहों पर पुलिस गश्त व्यवस्था और शहर में प्रकाश पथ व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण देर रात क्षेत्र के विभिन्न चौराहों से गुजरीं, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी का जायजा लिया. इस दौरान झंडीचौड़, सिगड्डी कलालघाटी सहित विभिन्न जगहों का भी जायजा लिया. कोटद्वार भाबर के झंडीचौड़ में भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पीछे के नाले पर अवैध खनन की जगह का मुआयना किया. उन्होंने चौराहों पर प्रकाश की व्यवस्था भी देखी. कोटद्वार नगर निगम से लगे भाबर और जशोधरपुर सिडकुल स्थित कलाघाटी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया.

कोटद्वार विधायक ने देर रात किया क्षेत्र का निरीक्षण

बता दें, कोटद्वार में अवैध खनन व शराब तस्करी को लेकर कोटद्वार विधायक को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. उसके बाद गुरुवार देर रात कोटद्वार भाबर में पड़ने वाली मालन नदी, खो नदी, तेलीसौत गधेरे का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है की कुछ दिनों से तेलीसौत गधेरे से रात्रि में डम्परों द्वारा अवैध खनन का कारोबार चल रहा है, जिसके बाद विधायक ने देर रात क्षेत्र का निरीक्षण किया है.
पढ़ें- चंपावतः मां पूर्णागिरी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 4 घायल

प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक:विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विभागीय अधिकारियों को सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, विद्युत सहित विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए प्रस्तावित योजनाओं को त्वरित गति से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनता की मूलभूत आवश्यकता जिसमें बिजली, पानी, सड़क, सीवर आदि का दुरस्त होना आवश्यक है. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की टूटी सड़कों की मरम्मत को लेकर दिशा-निर्देश दिए. वहीं, घर-घर तक पेयजल आपूर्ति एवं विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा. क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ तत्काल तय समय के सीमा पर पूरा करने के निर्देश भी दिए.

Last Updated : May 20, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details