उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: 2022 में बनेगा मेडिकल कॉलेज, राज्य सरकार जल्द कराएगी निर्माण - उत्तराखंड कैबिनटे मंत्री हरक सिंह रावत

कोटद्वार में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो गया है. अब प्रदेश सरकार इस, मेडिकल कॉलेज का 2022 में निर्माण कार्य शुरू करवाएगी. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इसको लेकर जानकारी दी है.

kotdwar
2022 में बनेगा प्रस्तावित मेडिकल कालेज

By

Published : Jan 19, 2021, 11:28 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 1:57 PM IST

कोटद्वार:2022 में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज प्रदेश सरकार बनाने जा रही है. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात हो गई है. अब इसमें कोई भी अड़चन नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक जिले में एक ही मेडिकल कॉलेज होने का हवाला देते हुए कॉलेज निर्माण से हाथ खड़े कर दिए थे.

वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि 2022 मई में राज्य सरकार कोटद्वार में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज बनाएगी. इसके लिए सीएम से बात हो चुकी है. अब मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो गया है, केंद्र सरकार ने पौड़ी जिले के श्रीनगर में मेडिकल होने के कारण कोटद्वार जिले में दूसरे मेडिकल का निर्माण करने से साफ मना कर दिया था.हरक सिंह रावत ने कहा कि मेरे द्वारा कोटद्वार में ईएसआई से मेडिकल कॉलेज बनाने की कोशिश की गई, लेकिन नियमानुसार ईएसआई अस्पताल बना सकता है, मेडिकल कॉलेज नहीं. जिस कारण श्रम विभाग की मदद से भी मेडिकल कॉलेज कोटद्वार में नहीं बनाया जा सकता है. अब कोटद्वार में प्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेज बनाएगी.

2022 में बनेगा मेडिकल कॉलेज

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: डॉ. धन सिंह रावत MBPG कॉलेज में 4G हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का करेंगे शुभारंभ

वन मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए 550 बेड होने चाहिए, जिसमें बेस हॉस्पिटल में तीन सौ बेड पहले से ही तैयार हो चुके हैं. साथ ही अन्य मानक भी पूरे कर लिए गए हैं, जिस कारण कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज निर्माण में अब कोई बाधा नहीं आएगी. मेडिकल कॉलेज के लिए शुरुआत में तीन सौ बेड का हॉस्पिटल होना चाहिए, जो बेस चिकित्सालय कोटद्वार में है. अस्पताल बनाने के लिए 20 एकड़ भूमि चाहिए और हमारे पास 23 एकड़ भूमि कलालघाटी में है. 6 एकड़ भूमि बेस चिकित्सालय कोटद्वार में है. मेडिकल कॉलेज की कुल 29 एकड़ भूमि है, इसलिए बहुत जल्दी राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृति देगी. सरकार अपने संसाधनों से कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य कराएगी.

Last Updated : Jan 19, 2021, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details