कोटद्वारःनगर निगम मेयर हेमलता नेगी पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी हुई है. उन पर चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप है. हेमलता नेगी पर नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप है जिसके चलते उन पर कार्रवाई की मांग हो रही है. शासन ने मेयर नेगी से एक सप्ताह में जवाब मांगा है.
इसी तरह चमोली जिले के पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद पंत पर भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप है. इस मामले में शहरी विकास विभाग ने पंत को बर्खास्त करने का नोटिस थमा दिया है, जबकि हेमलता पर भी कार्रवाई के लिए न्याय विभाग ने हरी झंडी दे दी है. इस घटनाक्रम के बाद सियासत गर्मा गई है. दूसरी ओर हेमलता नेगी ने इसे विपक्ष की साजिश बताई है. साथ ही कोर्ट में जाने की बात कही है.
हेमलता नेगी पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी हैं. मेयर नेगी पर नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण के आरोप लगे थे. शहरी विकास विभाग ने इसकी जांच जिला प्रशासन के माध्यम से कार्रवाई की तो आरोप सही साबित हुए, हालांकि अपने बचाव में मेयर ने बताया कि उन्होंने अतिक्रमण हटा दिया है.