उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वारः मेयर हेमलता पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, ये है वजह - कोटद्वार नगर निगम न्यूज

कोटद्वार की पहली मेयर हेमलता नेगी का पद खतरे में है. शासकीय जमीन पर अतिक्रमण के आरोप में न्याय विभाग ने हरी झंडी दे दी है. शासन ने मेयर से एक सप्ताह में जवाब मांगा है.

कोटद्वार
कोटद्वार

By

Published : Feb 19, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 2:33 PM IST

कोटद्वारःनगर निगम मेयर हेमलता नेगी पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी हुई है. उन पर चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप है. हेमलता नेगी पर नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप है जिसके चलते उन पर कार्रवाई की मांग हो रही है. शासन ने मेयर नेगी से एक सप्ताह में जवाब मांगा है.

इसी तरह चमोली जिले के पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद पंत पर भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप है. इस मामले में शहरी विकास विभाग ने पंत को बर्खास्त करने का नोटिस थमा दिया है, जबकि हेमलता पर भी कार्रवाई के लिए न्याय विभाग ने हरी झंडी दे दी है. इस घटनाक्रम के बाद सियासत गर्मा गई है. दूसरी ओर हेमलता नेगी ने इसे विपक्ष की साजिश बताई है. साथ ही कोर्ट में जाने की बात कही है.

मेयर हेमलता का पद खतरे में

हेमलता नेगी पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी हैं. मेयर नेगी पर नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण के आरोप लगे थे. शहरी विकास विभाग ने इसकी जांच जिला प्रशासन के माध्यम से कार्रवाई की तो आरोप सही साबित हुए, हालांकि अपने बचाव में मेयर ने बताया कि उन्होंने अतिक्रमण हटा दिया है.

मेयर हेमलता से मांगा जवाब.

शासन ने मेयर नेगी से एक सप्ताह में जवाब मांगा है. मेयर नेगी भी शासन के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कहा कि यह सब साजिश के तौर पर किया जा रहा है. शासन ने पूर्व में भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल द्वारा पूरा विवरण दिया था. बताया जा रहा है कि निर्वाचन के दौरान नगर निगम कोटद्वार में एक नजूल भूखंड संख्या 247 नजीबाबाद रोड पर हेमलता नेगी द्वारा अतिक्रमण किया गया.

यह भी पढ़ेंःऋषिकेशः बिना मान्यता के चल रहे स्कूल पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने बंद करने का दिया आदेश

राज्य सरकार की नजूल भूमि पर अतिक्रमण के दृष्टिगत महापौर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. वहीं, मेयर हेमलता नेगी ने कहा कि उनके द्वारा नगर में किसी भी भूमि पर अतिक्रमण नहीं किया गया है. चुनाव के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा हमें चुनाव लड़ने के लिए क्लीन चिट दे दी गई थी. यह जो भी हो रहा है साजिश के तौर पर हो रहा है. इस मामले में न्यायालय की सहायता लूंगी.

Last Updated : Feb 19, 2020, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details