कोटद्वार: गोविंदनगर निवासी मान्या भाटिया ने सात समुंदर पार उत्तराखंड के साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया है. मान्या भाटिया ने (वर्ल्ड स्कॉलर्स कप प्रतियोगिता में 8 मेडल अपने नाम किये. जिसमें 6 सोने के तमगे व 2 चांदी के मेडल शामिल हैं. इस उपलब्धि के बाद आज मान्या भाटिया अपने निवास स्थान कोटद्वार पहुंची. कोटद्वार पहुंचते ही मान्या भाटिया के शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी.
देहरादून वैंटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की छह लड़कियों ने येल यूनिवर्सिटी, यूएसए में टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस (वर्ल्ड स्कॉलर्स कप) में भाग लिया. कोटद्वार निवासी मान्या भाटिया ने इस प्रतियोगिता में छह स्वर्ण और दो सिल्वर पदक जीतकर कोटद्वार के साथ ही पूरे देश में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. मान्या भाटिया ने इसी वर्ष माह जून में वर्ल्ड स्कालर कप ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में भाग लिया था. जिसमें मान्या भाटिया छह मेडल जीतकर येल यूनिवर्सिटी यूएस के अगले राउंड के लिए चुनी गई.