उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वारः जनता दरबार में लगा शिकायतों का अंबार, विभागीय अधिकारियों को दिए गए निर्देश - कोटद्वार न्यूज

उप जिलाधिकारी द्वारा लगाए गए जनता दरबार में अनेक शिकायतें सामने आईं. दर्जनों शिकायतों का मौके पर ही हुआ निस्तारण.

जनता दरबार

By

Published : Aug 23, 2019, 1:06 PM IST

कोटद्वारः सरकार आपके द्वार को लेकर जिला प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी द्वारा नगर के जशोधरपुर में एक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें सिंचाई, पेयजल, लोक निर्माण, समाज कल्याण, विद्युत विभाग, पुलिस, राजस्व, नगर निगम, पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

जनता दरबार में आईं अनेक शिकायतें.

वहीं, इस मौके पर उपजिलाधिकारी द्वारा जनता की शिकायतें सुनी गईं. जिसमें सबसे अधिक शिकायतें सिंचाई विभाग, पेयजल विभाग और लोक निर्माण विभाग की रही. उप जिलाअधिकारी द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए. जबकि, एक दर्जन से भी अधिक शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंः गैराज में धूल फांक रही 'किंग ऑफ इंडियन रोड', कभी होती थी सियासत और स्टेटस का सिंबल

उपजिलाधिकारी योगेश मेहता ने बताया कि जशोधपुर में जनता दरबार लगाया गया. जिसमें सिंचाई, पेयजल और लोक निर्माण विभाग व गैस एजेंसी की सबसे ज्यादा शिकायतें थीं. शिकायतों की गिनती अभी तक नहीं हो पाई लेकिन अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया. कुछ शिकायतों के लिए धन की स्वीकृति की आवश्यकता है. उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों व जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है. कई मामले उच्चस्तरीय थे उनकी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details