कोटद्वारः सरकार आपके द्वार को लेकर जिला प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी द्वारा नगर के जशोधरपुर में एक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें सिंचाई, पेयजल, लोक निर्माण, समाज कल्याण, विद्युत विभाग, पुलिस, राजस्व, नगर निगम, पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं, इस मौके पर उपजिलाधिकारी द्वारा जनता की शिकायतें सुनी गईं. जिसमें सबसे अधिक शिकायतें सिंचाई विभाग, पेयजल विभाग और लोक निर्माण विभाग की रही. उप जिलाअधिकारी द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए. जबकि, एक दर्जन से भी अधिक शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.