कोटद्वारः नगर निगम के आयुक्त के साथ कोटद्वार मंडी समिति के अध्यक्ष द्वारा अभद्रता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला (Suman Kotnala) नगर निगम आयुक्त किशन सिंह नेगी (Kishan Singh Negi) के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं. मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं है.
कोटद्वार मंडी समिति अध्यक्ष ने निगम आयुक्त के साथ की अभद्रता, वीडियो वायरल - indecency with corporation commissioner
कोटद्वार मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला द्वारा नगर निगम आयुक्त किशन सिंह नेगी (Kishan Singh Negi) के साथ अभद्रता की गई है. अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आयुक्त सुबह मंडी में पॉलीथिन का प्रयोग होने की सूचना पर छापा मारने गए थे.
मामले के मुताबिक, कोटद्वार नगर निगम आयुक्त किशन सिंह नेगी बुधवार सुबह मंडी समिति के अंदर अवैध रूप से पॉलिथीन का प्रयोग करने की सूचना पर पहुंचे. इस दौरान पहले से मौजूद भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं मंडी समिति कोटद्वार के अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने आयुक्त किशन सिंह नेगी के साथ गाली गलौज की. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मंडी समिति के अध्यक्ष ने आयुक्त को जमकर खरी खोटी सुनाई.
वहीं, कोटद्वार नगर निगम आयुक्त किशन सिंह नेगी से जब उक्त विषय पर जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि मंडी समिति के अध्यक्ष ने पहले तो मंडी समिति का गेट बंद कर दिया. इस बीच थोड़ी नोक झोंक हुई. साथ ही सरकारी कार्य में व्यवधान भी डाला. फिलहाल इस मामले में मंडी अध्यक्ष की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है और ना ही किसी ने भी पुलिस से मामले की शिकायत की है.