कोटद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका के निर्देश पर कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव में स्थानीय निवासियों का भी काफी अहम योगदान रहा है.
इस दौरान CO कोटद्वार अनिल जोशी, कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कोतवाली, स्टेशन रोड, बस अड्डा और मोटर नगर में होटल व्यवसायियों और चालक-परिचालकों को सम्मान पत्र दिया. वहीं, कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के कार्य में स्थानीय निवासी, होटल स्वामियों और टैक्सी चालकों सहित अन्य वाहन चालकों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उनके सहयोग के बिना कोरोना संक्रमण से लड़ना असंभव था.