उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार के कुख्यात बदमाशों नदीम और फिरोज पर गुंडा एक्ट लगा - कोटद्वार अपराध समाचार

कोटद्वार पुलिस ने दो बदमाशों पर गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है. कुख्यात अपराधी नदीम उर्फ पौधा एवं चांद उर्फ फिरोज के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई है. ये दोनों बदमाश कई अपराधों में संलिप्त पाए गए हैं.

kotdwar crime news
पौड़ी समाचार

By

Published : Nov 26, 2022, 8:30 AM IST

कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों पर गुंडा एक्ट में कारवाई की है. जनपद पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में आदतन अपराधियों व नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पौड़ी पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है. दो अभियुक्तों नदीम उर्फ पौधा एवं चांद उर्फ फिरोज के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए आदतन अपराधियों की निगरानी करने का आदेश दिया है. ये अपराधी भविष्य में आपराधिक गतिविधियां न कर पाएं तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.
ये भी पढ़ें: सड़क निर्माण के दौरान बीजेपी नेता का सिर फोड़ा, कार्यकर्ताओं का थाने में धरना, तीन आरोपी गिरफ्तार

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने अभियुक्त नदीम उर्फ पौधा पुत्र नसीम निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल, चांद उर्फ फिरोज पुत्र जुल्फकार निवासी आमपड़ाव कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्रवाई की है. जनपद में ऐसे आदतन अपराधी जो कई अपराधों में संलिप्त हैं, उनके विरुद्ध गुंडा एक्ट के अन्तर्गत वैधानिक कार्रवाई लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details