उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: अवैध खनन पर वन विभाग ने कसा शिकंजा, माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज - कोटद्वार अवैध खनन कार्रवाई

कोटद्वार में हो धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन के बाद अब प्रशासन इस पर ठोस कार्रवाई करती नजर आ रही है. वन विभाग ने खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

kotdwar
अवैध खनन पर कार्रवाई.

By

Published : Feb 18, 2020, 9:17 AM IST

कोटद्वार:लैंसडाउन वन प्रभाग में बढ़ते खनन माफिया के आतंक पर शिकंजा कसने के लिए वन विभाग ने रणनीति तय कर ली है. वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली के स्वामियों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई करनी शुरू कर दी है, जिसके चलते खनन माफियां में हड़कंप मचा हुआ है.

अवैध खनन पर कार्रवाई.

पढ़ें-शराब के खिलाफ महिलाओं का हल्ला बोल, शराब माफिया दे रहे जान से मारने की धमकी

लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में विगत कई महीनों से खनन माफिया का आतंक मचा हुआ है, स्थानीय लोगों के लगातार शिकायत करने के बाद अब वन विभाग नींद से जागा है और अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की रणनीति बना ली है. लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ ने बताया कि अब खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली और डंपर स्वामियों के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

वहीं, पूरे मामले पर लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ अखिलेश तिवारी ने कहा कि जो लोग या ट्रैक्टर ट्राली स्वामी अवैध खनन के कारोबार में लगे हुए हैं उनके खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि खनन माफियां का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जायेगा, साथ ही जिन नदियों में अवैध खनन की शिकायत में बहुत अधिक है, उन क्षेत्रों में रेंज अधिकारी और उनकी टीम से देर रात छापेमारी कराई जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details