उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: साइबर सेल ने ब्लैकमेलर को राजस्थान से किया गिरफ्तार

भरतपुर राजस्थान से कोटद्वार पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक व्यक्ति को व्हाट्सअप वीडियो कॉल पर अपना शिकार बनाया था. जिसके बाद वह आपत्तिजनक रिकॉर्डिंग को सार्वजनिक करने के नाम पर पीड़ित को ब्लैकमेल कर रहा था.

16398729
16398729

By

Published : Sep 17, 2022, 4:15 PM IST

कोटद्वार:पुलिस की साइबर सेल (police cyber cell kotdwar) ने एक ब्लैकमेलर को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. गाड़ीघाट निवासी विरेंद्र सिंह कोटद्वार साइबर सेल में एक अज्ञात के खिलाफ ठगी और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है.

कोटद्वार साइबर सेल के क्षेत्राधिकारी वैभव सैनी (kotdwar cyber ​​cell CO Vaibhav Saini) बताया कि बीती 25 जुलाई को कोटद्वार कोतवाली में गाड़ीगाट कोटद्वार निवासी विरेंद्र सिंह रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें कहा गया था कि एक अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सएप एवं विडियो कॉल कर आपत्तिजनक रिकॉर्डिंग करने के बाद से उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है. जिसके एवज में वह पैसों की डिमांड की और अबतक उनसे एक लाख 97 हजार रुपये की ठगी कर चुका है.

पढ़ें-कैंची धाम के पास कार पर गिरा बोल्डर, ड्राइवर की मौके पर मौत, तीन की हालत गंभीर

ऐसे में कोटद्वार अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद सुयाल (ASP Shekhar Chand Suyal) ने तत्काल अज्ञात व्यक्ति को पकड़ने के लिए कोटद्वार साइबर सेल को निर्देशित किया. साथ ही आरोपी के खिलाफ 420/506 IPC के तहत कोटद्वार थाने में मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद कोटद्वार साइबर सेल ने बैंक खातों के लेनदेन के आधार पर अभियुक्त साविर (निवासी ग्राम पिरूका तहसील पहाड़ी थाना गोपाल गढ़, भरतपुर राजस्थान) को गिरफ्तार लिया.

वहीं, अभियुक्त से पूछताछ में अन्य राज्यों के अपराधों में सम्मलित होने की बात भी बताई. पुलिस शातिर अभियुक्त साविर का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. जल्द ही अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details