कोटद्वार: उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार बस डिपो से रात में बसों के संचालन न होने से यात्रियों को इधर-उधर भटकना को मजबूर है. ऐसी स्थिति में यात्रियों को पूरी तरह से उत्तर प्रदेश से आने वाली बसों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन कोटद्वार डिपो के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था करने में नाकाम साबित होते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि कोटद्वार गढ़वाल का द्वार है और गढ़वाल में कोटद्वार एक महत्वपूर्ण बस डिपो है. यहां से प्रतिदिन यात्री दिल्ली, मेरठ, हरिद्वार, देहरादून, चंडीगढ़, पंजाब, अमृतसर, लुधियाना और मसूरी आदि की यात्रा करते हैं. लेकिन डिपो में शाम 5 बजे के बाद बसों का संचालन ठप हो जाता है. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
वहीं, कोटद्वार बस डिपो के कर्मचारियों के मुताबिक, शाम के बाद यात्रियों की संख्या कम हो जाती है और लास्ट बस कोटद्वार से दिल्ली के लिए 5 बजे छूट जाती है. उसके बाद डिपो में यात्रियों की संख्या न के बराबर होती है. जबकि रात के समय दिल्ली और मेरठ जाने वाली यात्री उत्तर प्रदेश डिपो की विभिन्न बसों में यात्रा करते हैं और कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कोटद्वार से दिल्ली, बिजनौर, मेरठ, नजीबाबाद जाने वाले यात्रियों को प्रदेश की बसों का घंटों इंतजार करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में मजबूरन यात्रियों को अन्य संसाधनों के माध्यम से नजीबाबाद पहुंचकर अपने गतंव्य स्थान के लिए बस पकड़नी पड़ती है.