उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार बस डिपो में घटी यात्रियों की संख्या, हर दिन हो रहा 4 लाख का घाटा - कोटद्वार बस डिपो ताजा खबर

वर्तमान में कोटद्वार डिपो की आय 6 से 7 लाख रुपये पर सिमट गई है. जबकि, कोटद्वार डिपो का टारगेट 8 लाख 50 हजार रुपये प्रतिदिन का है.

Kotdwar bus depot is losing Rs 4 lakh every day
कोटद्वार बस डिपो में घटी यात्रियों की संख्या

By

Published : Jan 7, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 10:25 PM IST

कोटद्वार:उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो में अचानक ही यात्रियों की संख्या घट गई है. जिसके चलते डिपो की आय में भी गिरावट आ गई है. वर्तमान में डिपों की आय 6 से 7 लाख रुपये पर सिमट गई है, जबकि कोटद्वार डिपो का टारगेट 8 लाख 50 हजार रुपये प्रतिदिन का है.

कोटद्वार बस डिपो में घटी यात्रियों की संख्या
कोटद्वार डिपो से प्रतिदिन यात्री नजीबाबाद, बिजनौर, मेरठ, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद हरिद्वार,देहरादून व पहाड़ी क्षेत्र दुगड्डा, सतपुली, पौड़ी, बीरोंखाल, धुमाकोट आवाजाही करते हैं. वर्तमान में डिपो के द्वारा प्रति दिन 20 बसें दिल्ली के लिए संचालित की जा रही है. इसके अलावा जयपुर, हल्द्वानी, नोएडा आदि शहरों के लिए भी बसें संचालित की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित

सामान्य दिनों की बात करें तो डिपो की आय 10 से 11 लाख रुपये प्रतिदिन होती थी लेकिन वर्तमान में डिपों की आय 6 से 7 लाख रुपये पर सिमट कर रह गई है. डिपो के चालकों का मानना है कि अधिक सर्दी होने के कारण बसों में यात्रियों की संख्या घटी है. जिसके कारण डिपो की आय कम होती जा रही है.

ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकाराम आदित्य का कहना है कि आजकल सीजन नहीं है. इस सीजन में यात्रियों की संख्या वैसे भी कमी रहती है. सर्दियों के मौसम में यात्रियों की संख्या बहुत कम हो जाती है. इसलिये डिपो को घाटा तो हो ही रहा है. सीजन पर 10 से 12 लाख की इनकम हो जाती है जो निर्धारित रूट है. उस पर 30 बसें निगम की चलती हैं. इसके अलावा 13 बसें अनुबंधित चल रही हैं.

Last Updated : Jan 7, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details