उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: बल्ली और ऐता चरेख मार्ग की हालत खस्ताहाल, अधिकारी नहीं ले रहे सुध - कोटद्वार सड़को की हालत

कोटद्वार में बल्ली और ऐता चरेख मोटरमार्ग की स्थिति इन दिनों बेहद खराब है. इसके बावजूद अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं.

kotdwar balli eta charekh motor road, कोटद्वार बल्ली व ऐता चरेख मोटर मार्ग
कोटद्वार बल्ली व ऐता चरेख मोटर मार्ग की हालत दयनीय .

By

Published : Nov 30, 2019, 3:50 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 8:34 AM IST

कोटद्वार : पौड़ी जिले के कोटद्वार में बल्ली और ऐता चरेख मोटरमार्ग की स्थिति इन दिनों बेहद खराब है. पूरे मार्ग पर जगह-जगह झाड़ियां उगी हुई है. जिससे राहगीरों से लेकर वाहन चालकों को सड़क पर चलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बल्ली और ऐता चरेख मोटर मार्ग की हालत खस्ताहाल.

बता दें कि मोटर मार्ग का कुछ हिस्सा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनाया गया था, तो कुछ लोक निर्माण विभाग के दुगड्डा खंड द्वारा. इस मामले में ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मार्ग की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है. अगर कोई पैदल सड़क पर चल रहा है तो उसे आगे मोड़ पर कुछ नहीं दिखाई देता. उन्होंने बताया कि 2 साल पूर्व इस मार्ग पर अधिकारी और कर्मचारी आए थे, तब इस मार्ग की स्थिति में कुछ सुधार हुआ था. हालांकि, फिर इस मार्ग की स्थिति पहले की तरह हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-ऋषिकेश: जर्जर सिंचाई नहरें बनी मुसीबत का सबब, खेतों में हो रहा जलभराव

वहीं, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य का कहना है कि सड़कों की स्थिति बहुत दयनीय है. सड़कों पर कहीं गड्ढे हैं तो कहीं पत्थर पड़े हैं. बचा हुआ मार्ग झाड़ियों में तब्दील हो चुका है. जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है.

Last Updated : Dec 2, 2019, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details