उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती रैली स्थगित, जानिए अब कब होगी रिक्रूटमेंट - गढ़वाल मंडल की अग्निवीर भर्ती रैली

Kotdwar Agniveer Recruitment Rally उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल की अग्निवीर भर्ती रैली स्थगित कर दी गई है. यह भर्ती रैली 1 सितंबर से 10 सितंबर के बीच होनी थी, लेकिन खराब मौसम और सड़कों के बंद होने पर रैली स्थगित कर दी गई है. अब यह रैली आगामी 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित की जा सकती है. वहीं, अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

Kotdwar Agniveer Recruitment
अग्निवीर भर्ती में दौड़ लगाते युवा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2023, 8:37 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 9:59 PM IST

कोटद्वार में प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती रैली स्थगित

कोटद्वारः उत्तराखंड के कोटद्वार में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली पर बारिश ने खलल डाल दिया है. सूबे में बारिश की वजह से ज्यादातर सड़कें बाधित है. ऐसे में आगामी सितंबर महीने में प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती रैली स्थगित कर दी गई. वहीं, अब नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.

दरअसल, लैंसडाउन सेना भर्ती कार्यालय की ओर से एक सूचना जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि आगामी 1 सितंबर से 10 सितंबर को प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती रैली को स्थगित किया जा रहा है. इसकी वजह उत्तराखंड में खराब मौसम और सड़कों का बंद होना बताया गया है. अब यह भर्ती रैली आगामी नवंबर महीने में करवाने की तैयारी की जा रही है.

अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया

बता दें कि अग्निवीर भर्ती रैली आयोजन स्थल विक्टोरिया क्रॉस विजेता गबर सिंह सेना कैंप भी पनियाली नदी के बाढ़ की चपेट में आ गया था. जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है. भर्ती स्थल को भी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में पहले ही अनुमान जताया जा रहा था कि बारिश का असर भर्ती रैली पर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ेंःसेवा में रहते हुए अग्निवीर कर सकेंगे ग्रेज्युएशन, IGNOU पांच पाठ्यक्रमों में देगा डिग्री

वहीं, कोटद्वार एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई. गढ़वाल मंडल में पहले ही कई सड़कें भूस्खलन से बाधित हैं. ऐसे में भर्ती आयोजकों ने सुरक्षा की दृष्टि से अग्निवीर भर्ती रैली को स्थगित करने का फैसला लिया है. अब यह रैली आगामी 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित कराने की तैयारी की जा रही है.

लैंसडाउन भर्ती कार्यालय की मानें तो आगामी कुछ दिनों में अग्निवीर भर्ती रैली से संबंधित नए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. जिसे लेकर प्रक्रिया जारी है. वहीं, लैंसडाउन भर्ती कार्यालय एआरओ कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 7456874057 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं. साथ ही नए एडमिट कार्ड भी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ेंःऑटो चालक की बेटी बनी छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर

Last Updated : Aug 25, 2023, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details