कोटद्वार: राज्य सरकार की पहल को अमलीजामा पहनाते हुए पौड़ी जिले के जिलाधिकारी ने राजस्थान में रहने वाले 9 प्रवासियों को पास जारी किया. जिन्हें उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से देर शाम को हरिद्वार पहुंचाया गया. जहां से यह सभी 9 प्रवासी देर रात राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगे.
पौड़ी जिले के जिलाधिकारी ने राजस्थान के 9 प्रवासियों को ई पास जारी कर उनकी राजस्थान जाने की व्यवस्था की. कोटद्वार से प्रशासन की टीम ने 9 प्रवासियों का राजकीय बेस चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र दिया. उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से देर शाम हरिद्वार के लिए रवाना किया गया.