पौड़ी:सितोंसयुं क्षेत्र में तीन दिवसीय कोट महोत्सव का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया है. हर साल आयोजित होने वाले इस महोत्सव का धार्मिक महत्व भी है. इस महोत्सव में रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठान भी किये जाते हैं. वहीं, इस महोत्सव के समापन कार्यक्रम में पौड़ी विधायक समेत कल्जीखाल व द्वारीखाल के ब्लॉक प्रमुख बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न करवाने के लिए पूरे क्षेत्र की जनता का सहयोग महत्वपूर्ण है. जल्द ही इस क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही यहां मां सीता का भव्य मंदिर बनाया जाएगा, जिसके बाद इस महोत्सव में आने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वहीं, कोट महोत्सव के समापन के दिन करीब 5 से 6 हजार क्षेत्रीय जनता कार्यक्रम में उपस्थित रही.