पौड़ी:कोट ब्लॉक के सितोंस्यू क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए सीएम त्रिवेंद्र ने दो करोड़ रूपये देने की घोषणा की है. जिसके बाद पूरे क्षेत्र को पर्यटन सर्किट के रूप में जोड़ा जाना है. आज पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत कर अन्य जरूरतों के बारे में भी पूछा.
धार्मिक नगरी के रूप में विकसित होगा कोट. बता दें कि गढ़वाल कमिश्नर दिलीप जावलकर ने कोट ब्लॉक स्थित लक्षमण मंदिर और मां सीता मंदिर तक पैदल पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान दिलीप जावलकर ने कहा कि धार्मिक रूप से इस स्थान की बहुत महत्व है. सरकार और जिला प्रसाशन की मदद से जल्द ही पूरे छेत्र को धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जायेगा.
पढ़ें:पतली रस्सी के ऊपर चलकर उफनाती नदी को पार करते हैं ग्रामीण, हर वक्त मंडराता है खतरा
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि इस स्थान पर मां सीता ने भू-समाधि ली थी. चार धाम की तरह ही इस पवित्र स्थान को भी पर्यटन के मानचित्र पर रखा जाएगा. यहां पर लक्ष्मण, सीता माता के साथ ही महर्षी वाल्मीकि का भी मंदिर है. इन सभी को एक सर्किट के रूप में जोड़ा जाएगा. साथ ही जो यहां की मान्यता है उसका भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
वहीं, कोट ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील लिंगवाल ने कहा कि पौड़ी के सितोंस्यूं का पौराणिक और धार्मिक महत्व है. जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार और पर्यटन सचिव की मदद से यहां के विकास के लिए योजनाएं तैयार की जा रही है. साथ ही कि उन्हें उम्मीद है कि क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही के बाद यहां का विकास होगा.