श्रीनगर:तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर कभी उनकी कर्म भूमि रहे श्रीनगर में जश्न का माहौल है. आज जैसे ही तीरथ सिंह रावत के नाम की घोषणा की गई वैसे ही श्रीनगर भाजपा कार्यकताओं में खुशी की लहर देखने को मिली. कार्यकर्ताओं ने गोला बाजार में जमकर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया.
तीरथ सिंह रावत का श्रीनगर से बड़ा गहरा नाता रहा है. उन्होंने श्रीनगर गढ़वाल से ही अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है. इसी बीच वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े और 1990-91 में गढ़वाल विवि के छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए. ऐसा तीसरी बार हुआ कि गढ़वाल विवि का कोई छात्र नेता मुख्यमंत्री बना हो, इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री निशंक और त्रिवेद सिंह रावत प्रदेश के सीएम बन चुके हैं.
गढ़वाल विवि में पढ़ाई के साथ साथ तीरथ सिंह रावत ने यहां पीसीओ तक का संचालन किया. उस समय वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री हुआ करते थे. कहा जाय तो वो पीसीओ संचालक से एमएलसी और विधायक से लेकर प्रदेश के पहले शिक्षा मंत्री बने और अब प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं.