कोटद्वार: प्रदेश का आयुष विभाग (AYUSH Department of Uttarakhand) कितना सुस्त और लापरवाह है इसकी बानगी जयहरीखाल ब्लॉक में लगे स्वास्थ्य मेले (Health camp in Jaiharikhal block) में दिखाई दी. यहां स्वास्थ्य मेले के तहत लगाये जाने वाले शिविरों में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व आयुष मंत्री हरक सिंह रावत की तस्वीरों वाली आयुष किट बांटी जा रही है. जबकि ये दोनों ही नेता अभी सरकार में नहीं हैं. बावजूद इसके इनकी फोटो वाली किटों को स्वास्थ्य शिविरों में धड़ल्ले से बांटा जा रहा है.
बता दें पौड़ी जिले में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक 16 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आज लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के रिखणीखाल व थलीसैंण ब्लॉक में शिविर लगा है. इन स्वास्थ्य मेलों के तहत लग रहे शिविरों में आयुष विभाग अब भी पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व आयुष मंत्री हरक सिंह रावत की फोटो लगी आयुष किट बांट रहा है. जबकि अब ये दोनों ही सरकार में नहीं हैं.
पढ़ें-स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान, बोलीं- कोटद्वार का जिला होना जरूरी, KV को लेकर कही ये बात