उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य शिविरों में बांटी जा रही पूर्व CM तीरथ और हरक सिंह की तस्वीरों वाली आयुष किट ! - हरक सिंह की तस्वीरों वाली रक्षा किट

जयहरीखाल ब्लॉक में स्वास्थ्य शिविर (Health camp in Jaiharikhal block) में आयुष विभाग की बड़ी लापरवाही (Big negligence of AYUSH department) नजर आई. यहां विभाग अब भी पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व आयुष मंत्री हरक सिंह रावत की तस्वीरों वाली आयुष किट बांट रहा है.

health camps in Jaiharikhal Block
स्वास्थ्य शिविरों में बांटी जा रही पूर्व मुख्यमंत्री और हरक सिंह की तस्वीरों वाली आयुष किट

By

Published : Apr 22, 2022, 11:54 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 12:57 PM IST

कोटद्वार: प्रदेश का आयुष विभाग (AYUSH Department of Uttarakhand) कितना सुस्त और लापरवाह है इसकी बानगी जयहरीखाल ब्लॉक में लगे स्वास्थ्य मेले (Health camp in Jaiharikhal block) में दिखाई दी. यहां स्वास्थ्य मेले के तहत लगाये जाने वाले शिविरों में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व आयुष मंत्री हरक सिंह रावत की तस्वीरों वाली आयुष किट बांटी जा रही है. जबकि ये दोनों ही नेता अभी सरकार में नहीं हैं. बावजूद इसके इनकी फोटो वाली किटों को स्वास्थ्य शिविरों में धड़ल्ले से बांटा जा रहा है.

बता दें पौड़ी जिले में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक 16 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आज लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के रिखणीखाल व थलीसैंण ब्लॉक में शिविर लगा है. इन स्वास्थ्य मेलों के तहत लग रहे शिविरों में आयुष विभाग अब भी पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व आयुष मंत्री हरक सिंह रावत की फोटो लगी आयुष किट बांट रहा है. जबकि अब ये दोनों ही सरकार में नहीं हैं.

स्वास्थ्य शिविरों में बांटी जा रही पूर्व मुख्यमंत्री और हरक सिंह की तस्वीरों वाली आयुष किट

पढ़ें-स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान, बोलीं- कोटद्वार का जिला होना जरूरी, KV को लेकर कही ये बात

जनपद में जहरीखाल ब्लॉक में लगे स्वास्थ्य मेले में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग आयुर्वेदिक आयुष रक्षा किट रोग प्रतिरोधक औषधि बांट रहा है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व आयुष मंत्री डाक्टर हरक सिंह रावत की फोटो लगी है. पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत अब भाजपा से कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. उन्होंने इस बार चुनाव भी नहीं लड़ा, जबकि तीरथ सिंह रावत महीनों पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके थे. इसके बाद भी आज तक आयुष विभाग इनकी तस्वीरों वाली किटों को बांट रहा है.

पढ़ें-चंपावत: गुरु गोरखनाथ के दर्शन कर CM धामी ने फूंका उपचुनाव का बिगुल

लैंसडाउन विधायक ने पुराने आयुष किट बांटने को विभाग की नाकामी बताया. वहीं, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का कहना है की आयुष किट कोरोना काल की है. जिसको कोरोना काल में ही बंटना था, लेकिन किट उस समय पर नहीं बंट पायी.

Last Updated : Apr 22, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details