टिहरीःकांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने शुक्रवार को टिहरी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली रायपुर विधानसभा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के जुमलों पर कोई विश्वास नहीं करेगा. टिहरी लोकसभा से उनका टिकट कटने के सवाल पर किशोर ने कहा कि उन्होंने कभी टिकट की दावेदारी नहीं की थी, मगर आलाकमान ने उनके नाम पर विचार किया जिसका वह आभार व्यक्त करते हैं.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया उन्होंने कहा कि सभी प्रीतम सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और प्रदेश की पांचों लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को जिताने के लिए कांग्रेस जहां भी भेजेगी, वहां जाकर पार्टी को जिताने का काम करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शंखनाद महारैली में उत्तराखंड में चार धामों के अलावा पांचवां धाम सैनिक धाम है, की बात कहने पर किशोर ने कहा कि बीजेपी के इन जुमलों पर अब कोई विश्वास नहीं करेगा, क्योंकि बीजेपी इन 5 सालों में सोती रही. अगर उत्तराखंड को सैनिक धाम बनाना ही था तो पहले साल में ही बनाते अब जबकि बीजेपी की विदाई तय हैं, ऐसे वक्त में इस बात से कोई मतलब नहीं है.
यह भी पढ़ेंःDM और SSP ने राजनीतिक पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक, दिए अहम निर्देश
गौरतलब है कि किशोर उपाध्याय कांग्रेस पार्टी में अपनी अनदेखी को लेकर अक्सर बयान देते रहते हैं, लेकिन अब अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने बड़ी गर्मजोशी से चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों को जीतने का दावा किया. उनका कहना है कि वे प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर जाएंगे और कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने का काम करेंगे.