उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किशोर उपाध्याय ने किया नामांकन, धन सिंह नेगी के आरोपों का दिया जवाब - Dhan Singh Negi allegation on BJP

टिहरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अबकी बार भाजपा 60 पार का नारा दिया. साथ ही धन सिंह नेगी के टिकट खरीदने वाले आरोपों का भी जवाब दिया.

Kishor Upadhyay filed nomination from Tehri Assembly
किशोर उपाध्याय ने किया नामांकन

By

Published : Jan 28, 2022, 7:10 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 8:18 PM IST

टिहरी: कांग्रेस से बगावत कर किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थामा है. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें टिहरी से प्रत्याशी बनाया है. आज किशोर ने अपना टिहरी विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने टिहरी विधायक धन सिंह नेगी के आरोप का जवाब दिया.

टिहरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने पहुंचे. नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद करता हूं. जिन्होंने मुझे टिहरी से प्रत्याशी बनाया है.

किशोर उपाध्याय ने कहा मैं टिहरी की जनता से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि वह मुझे इस बार अपना आशीर्वाद दें. साथ ही उन्होंने अबकी बार, भाजपा 60 पार का नारा दिया. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस ने मुझे कई पदों से राजनीति में वंचित रखा. बात चाहे राज्यसभा सांसद बनाने की बात हो या फिर अन्य पदों की मुझे हमेशा वंचित किया जाता रहा.

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी धन सिंह नेगी के किशोर उपाध्याय पर 10 करोड़ में टिकट खरीदने का आरोप लगाया था. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह सवाल खुद उन्हीं पर उठता है. क्योंकि उन्होंने आज से पहले 2 बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. क्या उन्होंने इससे पहले पैसे देकर टिकट खरीदा था. अब मामला क्या है, ये वही साफ-साफ बता सकते हैं.

किशोर उपाध्याय ने किया नामांकन

ये भी पढ़ें:हरीश रावत ने लालकुआं तो बेटी अनुपमा ने हरिद्वार ग्रामीण से भरा नामांकन, जीत का भरा दम

किशोर उपाध्याय ने कहा मैं 2002 से 2007 और 2012 में चुनाव लड़ा. मैंने हमेशा टिहरी जिले के विकास के लिए अग्रसर रहा. मैं कभी नकारात्मक राजनीति नहीं करता. मैं वन अधिकार के मुद्दे को लेकर लड़ रहा हूं और यहां के लोगों को बिजली, पानी और लकड़ी फ्री मिलनी चाहिए. मैं टिहरी में शिक्षा का हब बनाने और 42 वर्ग किलोमीटर में फैली झील पर रोजगार के आयाम खोलने के लिए प्रयासरत हूं. मैंने अपने कार्यकाल में कई कार्य किये हैं, जिनका लाभ आज यह के लोगों को मिल रहा है.

वहीं, टिहरी से कांग्रेस प्रत्याशी धन सिंह नेगी पर उन्होंने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा मैं नकारात्मक राजनीति नहीं करता हूं और जिस तरह से वह आरोप लगा रहे हैं, उस आरोप का टिहरी के भाजपा संगठन को संज्ञान लेना चाहिए. मैं भी धन सिंह नेगी पर आरोप लगा सकता हूं. क्योंकि मेरे पास कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनको मैं प्रमाण के साथ उजागर कर सकता हूं, लेकिन मैं साफ और स्वच्छ राजनीति करता हूं.

Last Updated : Jan 28, 2022, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details