कोटद्वार: खोह नदी का पानी जहरीला होता जा रहा है. दुगड्डा नगर पालिका क्षेत्र में 70 से 80 फीसदी घरों के शौचालयों की गंदगी सीधे नदी में जा रही है. जिसके कारण खोह नदी का पानी दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होता जा रहा है. वहीं नगर पालिका के अधिकारियों ने भी नदी में बढ़ते प्रदूषण को स्वीकार किया है. नगर पालिका की अध्यक्षा भावना चौहान ने कहा कि जिन घरों से गंदगी नदी में गिर रही है, उनपर कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि सैकड़ों गांव के लिए जीवन दायिनी खोह नदी के पानी को जहरीला बनाने में दुगड्डा नगर पालिका की बड़ी भूमिका है. इस बात को नगर पालिका दुगड्डा ने भी स्वीकार किया है. ऐसा इसलिए है कि, दुगड्डा नगरीय क्षेत्र के करीब 70 से 80 फीसदी घरों के शौचालय की गंदगी सीधे खोह नदी में गिरती है. जिससे खोह नदी का पानी प्रदूषित होता जा रहा है. नगर में लोगों के ज्यादातर घरों में शौचालय बना हुआ है, लेकिन उनमें पीट नहीं होने कारण शौच की गंदगी सीधे नदी में डाल दी जाती है.