श्रीनगर:जहां उत्तराखंड में एक ओर कोरोना का असर कम हुआ है तो वहीं पौड़ी में कोरोना के बाद खेल प्रतिभाओं को एक बार फिर से निखारने के लिए युवा कल्याण विभाग की ओर से खेल महाकुंभ की शुरुआत की गई है. खेल महाकुंभ एशिया के दूसरे सबसे ऊंचे हाई एल्टीट्यूड वाले रांसी स्टेडियम में आयोजित किया गया है. कोरोना वायरस के कारण पिछले दो साल से खेल महाकुंभ का आयोजन नहीं हो पाया था, जिससे बच्चे भी खेलों से दूर हो गए थे. यह खेल महाकुंभ तीन दिवसीय है.
अब जाकर पौड़ी में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया है. खेलों को लेकर बच्चों में काफी जोश देखा जा रहा है. यहां 14 से लेकर 17 साल तक के बच्चे एथलेटिक्स में हिस्स ले रहे हैं. इसके साथ ही वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी समेत अन्य कई खेलों में अपना दम दिखा रहे हैं.