श्रीनगर:पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. श्रीनगर में बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे चमधार के समीप बाधित हो गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोक निर्माण विभाग मार्ग को खोलने की कोशिश में जुटा हुआ है. फिलहाल मार्ग देर रात से बंद है. वहीं
वहीं, रुद्रप्रयाग के पास केदारनाथ हाईवे भारी बारिश से आए मलबे से जगह-जगह बाधित हो गया है. हाईवे रुद्रप्रयाग तहसील और अगस्त्यमुनि के पास बंद है. लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही हैं.
दरअसल, देर शाम चमधार में 25 मीटर पुश्ता नदी में समा गया था, जिससे मार्ग बाधित हो गया था. लेकिन लोक निर्माण विभाग ने बाद में मार्ग को खोल दिया था. लेकिन देर रात पहाड़ी से फिर मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित हो गया है. मार्ग बंद होने से रुद्रप्रयाग, चमोली जनपद को जाने वाले वाहन रास्ते में ही फंस गए हैं. साथ ही मार्ग बंद होने से इन इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई भी बाधित हो गई है.