उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार के कौड़िया चेक पोस्ट पर सड़क खस्ताहाल, लोगों में रोष - Public Works Department Kotdwar

क्षेत्रवासियों द्वारा समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया. लेकिन अधिकारियों कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

road-damaged
सड़क खस्ताहाल

By

Published : Feb 27, 2021, 1:47 PM IST

कोटद्वार: शहर केकौड़िया चेक पोस्ट पर सड़क का हालत खस्ताहाल है. जिस कारण बाहरी राज्य से आने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे क्षेत्रवासियों को भी परेशानी हो रही है. कई सालों से इस सड़क को विभागीय अधिकारियों द्वारा अनदेखा किया जा रहा है. सड़क पर गड्ढों व धूल से यहां से गुजरने वाले वाहनों पर दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है.

वहीं, क्षेत्रवासियों द्वारा समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया. लेकिन अधिकारियों कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसी स्थिति में अब स्थानीय लोग सड़क दुरुस्त होने का इंतजार कर रहे हैं.

स्थानीय पार्षद सुभाष पांडेय ने कहा कि यह गढ़वाल का मुख्य प्रवेश द्वार है और सड़क खस्ताहाल है. चारों तरफ धूल ही धूल है. लोक निर्माण विभाग को भी कई बार सूचित कर दिया गया है, उन्होंने सड़क के कार्य के लीए सड़क पर ही पत्थर तोड़वाएं, लेकिन 6 माह से पत्थर सड़क में ऐसे ही पड़े हुए हैं. अभी तक कोई काम नहीं हुआ है.

पढ़ें:पुलिस भर्ती में नहीं बढ़ाई जाएगी आयु सीमा, Uksssc ने जारी किया स्पष्टीकरण

स्थानीय महिलाओं का कहना है कि यहां पर दिनभर भारी वाहन चलते रहते हैं, जिस कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details