उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कौनधार-कलूण मोटरमार्ग एक महीने में हुआ बदहाल, डीएम ने दिए जांच के आदेश - डीएम ने दिए जांच के आदेश

कौनधार से कलूण जाने वाले मोटर मार्ग पर दो महीने पहले पेंटिंग का काम किया गया था. सड़क की पेंटिंग में ठेकेदार की ओर से गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने पर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

kaunadhar-kalun motorway ravaged  kaunadhar-kalun motorway kaunadhar-kalun motorway
कौनधार-कलूण मोटर मार्ग की पेंटिंग जर्जर

By

Published : Jan 10, 2020, 7:49 PM IST

पौड़ी:जिले के पास कौनधार से कलूण जाने वाले मोटरमार्ग पर करीब 2 महीने पहले पेंटिंग का काम किया गया था. जो कि दो महीने भी नहीं टिक पाई और जगह-जगह से उखड़ना शुरू हो गई है. वहीं, ठेकेदार की ओर से गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया. जिसके चलते सड़क अलग-अलग स्थानों से उखाड़ना शुरू हो गई है.

बता दें कि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत और ठेकेदार की ओर से गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया. जिसके चलते सड़क दो महीने भी नहीं टिक पाई. ग्रामीणों की ओर से पेंटिंग के दौरान बता दिया गया था कि इस पर गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए, लेकिन ठेकेदार की ओर से गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया. जिससे सड़क पूरी तरह से खराब होना शुरू हो गई है. जिस पर अब ग्रामीण सुदृढ़ीकरण करवाने की मांग कर रहे हैं.

कौनधार-कलूण मोटर मार्ग की पेंटिंग जर्जर

यह भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर में पाबंदी : सुप्रीम कोर्ट के फैसले की मुख्य बातें, यहां पढ़ें

वहीं, ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि निर्माणदायी संस्था की ओर से पेंटिंग के दौरान गुणवत्ता की परख पर ध्यान नहीं दिया गया. ठेकेदार की मनमानी के चलते सड़क की गुणवत्ता विहीन पेंटिंग की गई. जिससे सड़क जगह-जगह से खराब होना शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से इस पूरे भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है. इसका खामियाजा क्षेत्रीय ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. साथ ही बताया कि सड़क सुदृढ़ीकरण नहीं किया जाता है, तो सभी ग्रामीण जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर इसका जमकर विरोध करेंगे.

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा. यह टीम अपर जिलाधिकारी पौड़ी की अध्यक्षता में जांच करेंगी और 10 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट को शासन को भेज दिया जाएगा. जो भी खामियां इस जांच रिपोर्ट में पाई जाती है, निर्माणदायी संस्था से रिकवरी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details