पौड़ी: उत्तराखंड की बेटी कात्यायनी शर्मा कंडवाल ने दिल्ली पीसीएस जे-2019 की परीक्षा पास की है. सामान्य वर्ग से वरीयता सूची में दूसरी रैंक हासिल कर कात्यायनी शर्मा ने प्रदेश का नाम रौशन किया है. कात्यायनी मूल रूप से पौड़ी जिले के मरोड़ा गांव की रहने वाली है.
कात्यायनी ने कानून की पढ़ाई भी दिल्ली से पूरी की है. वहीं, कात्यायनी ने क्लेट की परीक्षा में भी राष्ट्रीय स्तर पर 137 रैंक प्राप्त की थी. कात्यायनी का दिल्ली पीसीएस जे में चयन होने के बाद परिवार और गांव में खुशी का माहौल है.