उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की बेटी दिल्ली में बनेगी जज, पीसीएस-जे परीक्षा में हासिल की दूसरी रैंक - पौड़ी की बेटी दिल्ली में पीसीएस जे की परीक्षा पास की

शुक्रवार को जारी हुए दिल्ली न्यायिक सेवा- 2019 की परीक्षा के परिणाम में कात्यायनी ने वरीयता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रौशन किया है.

Katyayani Sharma Kandwal news
कात्यायनी शर्मा कंडवाल

By

Published : Dec 19, 2020, 5:47 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड की बेटी कात्यायनी शर्मा कंडवाल ने दिल्ली पीसीएस जे-2019 की परीक्षा पास की है. सामान्य वर्ग से वरीयता सूची में दूसरी रैंक हासिल कर कात्यायनी शर्मा ने प्रदेश का नाम रौशन किया है. कात्यायनी मूल रूप से पौड़ी जिले के मरोड़ा गांव की रहने वाली है.

कात्यायनी ने कानून की पढ़ाई भी दिल्ली से पूरी की है. वहीं, कात्यायनी ने क्लेट की परीक्षा में भी राष्ट्रीय स्तर पर 137 रैंक प्राप्त की थी. कात्यायनी का दिल्ली पीसीएस जे में चयन होने के बाद परिवार और गांव में खुशी का माहौल है.

पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: सरकारी स्कूलों में नहीं होंगी गृह परीक्षाएं, प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा में छूट

कात्यायनी ने हाईस्कूल तक की पढ़ाई सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी से की है. इंटरमीडिएट की पढ़ाई रिवरडेल पब्लिक स्कूल देहरादून की. कात्यायनी के मामा जगदंबा प्रसाद उनियाल ने बताया कि कात्यायनी बचपन से ही न्यायिक क्षेत्र में जाना चाहती थी. जिसके लिए उन्होंने एलएलबी नेशनल लॉ इंडियन यूनिवर्सिटी भोपाल और एलएलएम इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट दिल्ली से किया. कात्यायनी की माता शिक्षिका हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details