पौड़ी:अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case) के बाद सोशल मीडिया पर अंकिता के परिजनों को लेकर अपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने पर कांग्रेस ने आरएसएस पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress state president Karan Mahra) ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट डालने से आरएसएस के लोग अंकिता के परिजनों बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.
गौर हो कि अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder) के बाद कांग्रेस लगातार सरकार पर निशाना साध रही है. साथ ही मामले में सबूतों के छेड़छाड़ का आरोप लगा रही है. मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया पर दिवंगत अंकिता के परिजनों को टारगेट किया जा रहा है. विशेष रूप से अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी को व्यक्तिगत रूप से निशाने पर लिया जा रहा है.
अभद्र टिप्पणी करने पर भड़की कांग्रेस इस पर करन माहरा ने कहा कि ये दल भंडारी परिवर को जनता की नजरों में गिराना चाह रहा है. जिससे की जनता से मिल रही सहानुभूति आक्रोश में बदल जाए. करन माहरा ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस के लोग जानबूझकर इस प्रकार की पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिससे कि हत्या के आरोपियों का केस कमजोर पड़ जाए.
पढ़ें-अंकिता के पिता से CM धामी बोले- जरूर मिलेगा न्याय, MLA उमेश कुमार ने दी आर्थिक मदद
माहरा ने प्रशासन पर साधा निशाना:करन माहरा ने कहा कि वनंत्रा रिजॉर्ट की जमीन किसी और उद्देश्य से ली गई थी. जबकि उस जगह पर रिजॉर्ट चल रहा था. उन्होंने कहा कि वहां के स्थानीय प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं थी. उन्होंने सवाल उठाए कि क्या स्थानीय प्रशासन, एसडीएम, डीएम व एसएसपी तक को इस बात की जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि किन सफेदपोशों का रिजॉर्ट में नियमित रूप से आना जाना था, इस बात की जांच होनी चाहिए.
सीबीआई जांच की मांग:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वनंत्रा रिजॉर्ट में आरोपियों को पुलिस रिमांड में लिया जाना चाहिए था. जिससे पुलिस आरोपियों से सारे राज सामने लाती. माहरा ने कहा कि अंकिता के कमरे में छेड़छाड़ और बाद में सबूत नष्ट करने की साजिश की गई. कांग्रेस ने इस मामले में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की है.