उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए गुलजार होगा कंडोलिया पार्क, इन सुविधाओं से होगा लैस - कंडोलिया पार्क

पौड़ी के कंडोलिया पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए जिला योजना से एक करोड़ पचास लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है. वहीं, जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि कंडोलिया पार्क को टूरिज्म पॉइंट के रूप में विकसित किया जाएगा.

पर्यटकों के लिए गुलजार होगा कंडोलिया पार्क

By

Published : Sep 10, 2019, 8:26 AM IST

पौड़ी:जिले में व्यवस्थाओं के अभाव के चलते पर्यटकों की कमी देखी जा रही है. जिस कारण रोजगार के साधन भी नहीं बढ़ रहे और लगातार पलायन हो रहा है. वहीं, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के प्रयासों से अब पौड़ी के कंडोलिया पार्क का लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि से सौंदर्यीकरण कर इसे पर्यटन पॉइंट के रूप में विकसित किया जाएगा.

पर्यटकों के लिए गुलजार होगा कंडोलिया पार्क.

बता दें कि पौड़ी के कंडोलिया पार्क के लिए जिला योजना से एक करोड़ पचास लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है. जिससे पौड़ी के स्थानिय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी कुछ अलग देखने को मिलेगा. पार्क में सौंदर्यीकरण के साथ रेस्टोरेंट जैसी सुविधाओं से भी लैस किया जाएगा. इसके सौंदर्यीकरण में पहाड़ी पत्थरों का प्रयोग किया जाएगा, जिससे यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन सके.

पढ़ें:सरदार भगत सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में शुभम ने मारी बाजी

वहीं, जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि पौड़ी के कंडोलिया पार्क को टूरिज्म पॉइंट के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके निर्माण के बाद यहां पर पर्यटकों के आकर्षण के लिए सारी व्यवस्थाएं की जाएंगी. बाहर से आने वाले पर्यटकों को लुभाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि पौड़ी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ सके और यहां के लोगों को रोजगार मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details