पौड़ी:कंडोलिया से बुआखाल जाने वाला मोटर मार्ग पिछले एक साल के खस्ताहाल पड़ा हुआ है. सड़क की हालत इतनी खराब है कि यह कई जगहों पर धंस चुकी है. जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. पिछले साल हुई बरसात के कारण धंसी सड़क आज एक साल पूरा होने के बाद भी ठीक नहीं हो पाई है. संबंधित विभाग से कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़क के सुधारीकरण के लिए कोई काम नहीं किया गया.
खस्ताहाल सड़क दे रही 'दर्द', जान जोखिम में डालकर कर रहे सफर - उत्तराखंड न्यूज
कंडोलिया से बुआखाल जाने वाली इस सड़क से अक्सर भारी लोडेड वाहनों की आवाजाही होती है. सड़क खराब होने और जगह-जगह पर धंसी होने के कारण यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
कंडोलिया से बुआखाल जाने वाली इस सड़क से अक्सर भारी लोडेड वाहनों की आवाजाही होती है. सड़क खराब होने और जगह-जगह पर धंसी होने के कारण यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. दरअसल ये सड़क नागदेव के पास कई स्थानों पर धंसी हुई है. जिसके कारण दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए इस सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस मामले की शिकायत विभाग से की गई है मगर आजतक मामला सिफर ही निकला. जिसके कारण मजबूरन लोगों को जान हथेली पर रख कर सफर करना पड़ता है.
वहीं, इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण पांडे ने बताया कि इस सड़क के सुधारीकरण के लिए शासन को 73 लाख रुपए का एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है. जैसे ही शासन से सड़क के लिए पैसा स्वीकृत हो जाएगा इसके सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.