उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को देखते हुए कमलेश्वर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद

प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसको लेकर अब मंदिरों में भी श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी गई है. श्रीनगर के प्रसिद्ध कमलेश्वर मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए हैं.

कमलेश्वर मंदिर
कमलेश्वर मंदिर

By

Published : Apr 24, 2021, 12:24 PM IST

श्रीनगर:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है. बता दें कि, श्रीनगर में पिछले तीन दिन में कोरोना संक्रमण के 84 मामले सामने आए हैं. इसको लेकर अब मंदिरों में भी श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी गई है. इसी कड़ी में श्रीनगर के प्रसिद्ध कमलेश्वर मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंदिर प्रशासन को यह कदम उठाया है. कमलेश्वर मंदिर में आम दिनों में भी श्रद्धालु मंदिर में आते हैं. मंदिर में होने वाली सुबह और शाम की आरती में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.

पढ़ें:राजधानी में अब रोज 10 हजार से ज्यादा होंगे RT-PCR टेस्ट, दो दिन रहेगा कर्फ्यू

मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने बताया कि मंदिर के कपाट को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंद किया गया है. अगर कोरोना के मामले प्रदेश में कम होते हैं तो फिर से श्रद्धालुओं के लिए कमलेश्वर मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details