उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ीः 63 ग्राम पंचायतों के प्रधान संगठन के अध्यक्ष बने कमल रावत, बीजेपी की राह होगी आसान - kamal rawat elected for panchayat organization president

पौड़ी ब्लॉक के 63 ग्राम पंचायतों के लिए गुरुवार को सभी ग्राम प्रधानों की सहमति के बाद निर्विरोध अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष चुने गए. बीजेपी के क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि कमल रावत को सभी ग्राम प्रधानों ने निर्विरोध ग्राम प्रधान संगठन का अध्यक्ष चुना.

pauri news
प्रधान संगठन

By

Published : Mar 5, 2020, 4:24 PM IST

पौड़ीःब्लॉक की 63 ग्राम पंचायतों के लिए प्रधान संगठन का चुनाव हो गया है. जिसमें बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता और विधायक प्रतिनिधि कमल रावत को निर्विरोध ग्राम प्रधान संगठन का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं, नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल रावत ने सभी ग्राम प्रधानों की विभागीय व प्रसाशनिक समस्याओं को हल करने को अपनी प्राथमिकता बताया.

दरअसल, पौड़ी ब्लॉक के 63 ग्राम पंचायतों के लिए गुरुवार को सभी ग्राम प्रधानों की सहमति के बाद निर्विरोध अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष चुने गए. बीजेपी के क्षेत्रीय विधायक के विधायक प्रतिनिधि कमल रावत को सभी ग्राम प्रधानों ने निर्विरोध ग्राम प्रधान संगठन का अध्यक्ष चुना. ग्राम प्रधान संगठन के चुनाव संपन्न होने के बाद अब बीजेपी की गांव-गांव तक पहुंचने की राह आसान हो गई है.

पौ़ड़ी प्रधान संगठन का चुनाव.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर: भारी बवाल के बीच हुई व्यापार मंडल की मतगणना, प्रभात साहनी चुने गए अध्यक्ष

वहीं, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमल रावत ने बताया कि अब सरकार की सभी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने में आसानी होगी. साथ ही जिन गांव में सरकार की योजनाओं की जानकारी नहीं पहुंच पाई है, उन योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचा कर उन्हें लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा सभी ग्राम प्रधानों के समक्ष आने वाली समस्याओं का चाहे, वह विभागीय हो या प्रसाशनिक, उनका निवारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details