पौड़ी: पहाड़ों से लगातार हो रहे पलायन और रोजगार की तलाश में युवा तेजी से शहर की तरफ दौड़ रहे हैं. पहाड़ों में रोजगार के कम अवसर और लगातार होता पलायन यहां के युवाओं के मनोबल को तोड़ रहा है. वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जो कि पहाड़ जैसी चुनौतियों से लोहा लेते हुए लगातार पहाड़ों में रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही कहानी पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के दो युवा भाइयों की भी है, जो कि रिवर्स पलायन कर गांव में ही सामूहिक खेती कर रहे हैं. ये दोनों भाई सामूहिक खेती के माध्यम से गांव के लोगों को रोजगार तो दे ही रहें हैं, साथ ही पलायन को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के दो भाई परिमंजय व मनंजय रावत इन दिनों युवाओं के लिए नजीर बने हुए हैं. इन दोनों भाइयों ने रिवर्स पलायन करते हुए गांव के अन्य किसानों की मदद से डेढ़ हेक्टेयर में फैले अपने रुद्रगढ़ फार्मिंग एस्टेट में खेती शुरू की है. जहां ये दोनों भाई आधुनिक उपकरणों की मदद से झंगोरा, मूंग, उड़द, जैविक मंडुवा, पहाड़ी मूला, लौकी सहित कई सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने घंडियाल पहुंचकर इनके जैविक उत्पादन विपणन केंद्र का उद्घाटन किया. सुबोध उनियाल ने इन युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में युवाओं की पहल वाकई में काबिले तारीफ है.