उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: रेंज अधिकारी ने दुर्गा देवी गेट किया बंद, ग्रामीणों को कमेटी सदस्य से नहीं मिलने दिया - ग्रामीणों को कमेटी सदस्य से नहीं मिलने दिया

हाईकोर्ट के निर्देश पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में निवास करने वाले ग्रामीणों की समस्या समाधान के लिए कमेटी गठित की गई. कमेटी के सदस्य मोहान रेंज के गेस्ट हाउस पहुंचे. इस दौरान कालागढ़ टाइगर रिजर्व रेंज अधिकारी ने दुर्गा देवी गेट गांव वालों के लिए बंद कर दिया और कमेटी के सदस्यों को नहीं मिलने दिया, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया.

Kalagarh Tiger Reserve
गांव जाने में हो रही ग्रामीण को परेशानी

By

Published : Sep 10, 2022, 7:46 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 8:23 PM IST

कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग (Lansdowne Forest Division) के कालागढ़ टाइगर रिजर्व (Kalagarh Tiger Reserve) क्षेत्र से लगे गांव के ग्रामीणों को कठोर वन कानून के चलते गांव तक नहीं जाने दिया जा रहा है. मामला 8 सितंबर 2022 का है, जहां कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) के दुर्गा देवी वन गेट (Durga Devi Forest Gate) से लोगों को गांव जमूड़ कालाखंड जाने से रोका गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

जमूड़ कालाखंड गांव निवासी अजय भदूला ने कहा हाईकोर्ट के निर्देश पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में निवास करने वाले ग्रामीणों की समस्या समाधान के लिए कमेटी गठित की गई. जिसमें सभी सदस्य कालागढ़ टाइगर रिजर्व के मोहान रेंज के गेस्ट हाउस पहुंचे. इस दौरान कालागढ़ टाइगर रिजर्व रेंज अधिकारी ने दुर्गा देवी गेट गांव वालों के लिए बंद कर दिया और कमेटी के सदस्यों को नहीं मिलने दिया. जिस वजह से स्थानीय लोगों ने मोहान रेंज के दुर्गा देवी गेट पर विरोध किया.

रेंज अधिकारी ने दुर्गा देवी गेट किया बंद

ये भी पढ़ें:नौगंवा ठग्गू ग्राम सभा पहुंची 3 सदस्ययी जांच टीम, मनरेगा के तहत किये कार्य मिले आधे अधूरे

हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा, जिलाधिकारी पौड़ी, DFO पौड़ी, DFO अल्मोड़ा, DFO नैनीताल और DFO कालागढ़ टाइगर रिजर्व समिति के सभी सदस्य कालागढ़ टाइगर रिजर्व के मोहान रेंज के गेस्ट हाउस में स्थानीय लोगों की समस्या के समाधान के लिए गये थे. लेकिन क्षेत्र के रेंज अधिकारी ने जमूड़ कालाखंड के लोगों को कमेटी के सदस्यों से मिलने पर रोक लगा दी और मोहान रेंज में दुर्गा देवी गेट पर बंद कर दिया.

स्थानीय लोगों मोबाइल से वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कालागढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन में राजस्व गांव ब्रिटिश काल से दुर्गा देवी गेट से बैलगाड़ी से आवागमन करते आये हैं. वन अधिकारी, वन कानून लागू कर ग्रामीणों को गांव जाने से रोक रहे हैं.

Last Updated : Sep 10, 2022, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details