उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जूनियर ट्रैफिक फोर्स का गठन, अब सड़क पर उतरकर ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाएंगे बच्चे - छात्र-छात्राएं पढ़ाएंगे ट्रैफिक नियमों का पाठ

कोटद्वार में जूनियर ट्रैफिक फोर्स गठित की गई है. जो स्थानीय लोगों और चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देंगे. इसमें 23 छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है. जिसमें 10 छात्र और 13 छात्राएं शामिल हैं.

pauri news
जूनियर ट्रैफिक फोर्स

By

Published : Feb 25, 2020, 6:35 PM IST

पौड़ीः कोटद्वार में अब सड़कों पर पीले रंग के कपड़ों में जूनियर ट्रैफिक फोर्स वाहनों को रोकते हुए नजर आएंगे. जो नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को ट्रैफिक नियम का पाठ पढ़ाएंगे. साथ ही यातायात व्यवस्था सुधारने में ट्रैफिक पुलिस की मदद भी करेंगे. इसके लिए 13 छात्रा और 10 छात्रों को ट्रेनिंग दी गई है. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मानें तो जल्द ही पौड़ी और श्रीनगर में भी इसकी शुरुआत की जाएगी.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर.

दरअसल, यातायात नियमों का पालन करवाने और व्यवस्था में सुधार लाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है. जिसके तहत कोटद्वार में जूनियर ट्रैफिक फोर्स गठित की गई है. जो स्थानीय लोगों और चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देंगे. इसमें 23 छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है. जिसमें 10 छात्र और 13 छात्राएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःऑनलाइन परीक्षा कराने में कवायद में जुटा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पेपर लीक होने पर लगेगी रोक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पौड़ी जिले में यातायात नियमों को लेकर छात्र-छात्राओं की ओर से लोगों को जागरुक किया जा रहा है. अभी भी कई लोग यातायात नियमों का सही से पालन नहीं कर रहे हैं. उन्हें इन छात्रों की मदद से यातायात नियमों का पालन करवाया जाएगा. जो एक सराहनीय पहल के रूप में सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details