उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रंचिंग ग्राउंड बना लोगों की मुसीबत, खुले में फेंके जा रहे पशुओं के शव

कोटद्वार के झूला बस्ती में स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड से उठने वाली बदबू से स्थानीय लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

कोटद्वार ट्रेचिंग ग्राउंड न्यूज , kotdwar jhoola colony news
ट्रेचिंग ग्राउंड बनी मुसीबत .

By

Published : Jan 13, 2020, 8:48 PM IST

कोटद्वार:झूला बस्ती स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड वहां के रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. ट्रंचिंग ग्राउंड से निकलती दुर्गंध से आसपास के क्षेत्रों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

ट्रेचिंग ग्राउंड बना मुसीबत .

स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य और इलाके की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम कितना जिम्मेदार है, इसकी बानगी शहर से सटे हुए झूला बस्ती के पास कचरे के पहाड़ को देखकर मिलती है. ट्रंचिंग ग्राउंड पर पशुओं की लाश खुले में फेंकी जा रही है. आलम ये है कि आसपास के लोगों का सांस लेना और वहां से गुजरना तक मुश्किल हो गया है.

यह भी पढ़ें-पौड़ीः नदी में गिरी महिला, तीन दिन बाद शव बरामद

स्थानीय निवासी महेंद्रपाल सिंह रावत ने कहा कि विगत 10 वर्षों से हम इस दंश को झेल रहे हैं. उन्होंने बताया कि 17 मरे गोवंश को खुले में फेंका गया है. लोगों की दुर्दशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पशु-पक्षी इन जानवरों की लाश के टुकड़े घरों की छत पर गिरा रहे हैं.

मामले में नगर आयुक्त योगेश मेहरा का कहना है कि ट्रंचिंग ग्राउंड में कुछ पशुओं की डेड बॉडी को फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. जिसकी जांच करवाई जा रही है. हालांकि ये साफ नहीं हो पा रहा है कि नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा पशुओं को वहां पर फेंका गया है या किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई जरूर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details