उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: खुलने लगी ज्वैलर्स की दुकानें, ग्राहकों के इंतजार में ज्वैलर्स - Kotdwar Jewelers Association

कोटद्वार में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भी लोग ज्वैलरी की खरीदारी नहीं कर रहे हैं. व्यवसायियों की मानें तो लॉकडाउन के दौरान शादी विवाह के कार्यक्रम स्थगित होने के कारण ऐसा हुआ है.

ज्वैलर्सो की दुकानें
ज्वैलर्सो की दुकानें

By

Published : May 26, 2020, 2:16 PM IST

Updated : May 26, 2020, 4:02 PM IST

कोटद्वार: लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भी लोग गोल्ड नहीं खरीद रहे हैं. ऐसे में ज्वैलरी की बिक्री पर भी प्रभाव देखने को मिला है. ज्वैलर्स की मानें तो लॉकडाउन के दौरान शादी विवाह के कार्यक्रम भी स्थगित हुए हैं. इसलिए भी गोल्ड की बिक्री पर प्रभाव पड़ा है. ज्वैलरी की दुकान ग्राहकों के इंतजार में सुबह से शाम तक खुली है. लेकिन, एक भी ग्राहक ज्वैलर्स की दुकान पर नहीं पहुंच रहे हैं.

बता दें कि केंद्र सरकार ने अलग-अलग प्रदेशों में कुछ शर्तों के मुताबिक लॉकडाउन में छूट दी है. जिसमें अलग-अलग दिनों पर हर दुकान को खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन, ज्वैलर्स की दुकान में लोग पहुंचने से परहेज कर रहे हैं. कोटद्वार सोने-चांदी के कारोबारियों का कहना है कि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भी गोल्ड नहीं बिक रहा है. लोग बाजार में तो आ रहे हैं, लेकिन, ज्वैलर्स की दुकान तक नहीं पहुंच रहे हैं. लॉकडॉउन के दौरान गोल्ड की कीमतें भी बढ़ चुकी हैं.

पढ़ें-विधायकों से कोविड-19 के लिए पैसा मांगने को हो रहीं मिन्नतें, जानिए पूरा माजरा

वहीं ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल भोला ने बताया कि लॉकडाउन के बाद छूट मिलने पर भी कारोबार की स्थिति बिल्कुल शून्य है, जिससे लगातार कारोबार प्रभावित हो रहा है.

Last Updated : May 26, 2020, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details