पौड़ी: कंडोलिया में बने थीम पार्क में काष्ठ कला की झलक भी देखने को मिल रही है. यहां आने वाले लोगों के लिए ये कला आकर्षण का केंद्र बन रही है. पौड़ी के स्थानीय निवासी जसपाल रमोला लंबे समय से अपने शौक के लिए ये काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि जो लकड़ियां किसी भी उपयोग में नहीं आती हैं उन्हें नया स्वरूप देने का काम करते हैं.
जसपाल ने कहा कि जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से उन्हें कंडोलिया पार्क में पड़ी बेकार लकड़ियों को नया स्वरूप देने को कहा गया था. उन्होंने इन्हीं लकड़ियों से विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का निर्माण किया है. छोटी-छोटी चेयर और बेंच के रूप में इन लकड़ियों को आकार दिया है. पौड़ी के स्थानीय निवासी जसपाल रमोला ने बताया कि उन्होंने कंडोलिया पार्क में वेस्ट को बेस्ट बनाने का काम किया है. वह विगत कई वर्षों से इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. यह उनका शौक है कि वह वेस्ट लकड़ियों को बेस्ट बनाने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें:मसूरी में बर्फबारी से बढ़ी आफत, रेंगते दिखाई दिए वाहन