श्रीनगरः पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. कार्यक्रम में पौड़ी जिले के ग्राम प्रधानों के साथ मुख्यमंत्री धामी का संवाद होना था. लेकिन समय की कमी के कारण सीएम धामी ग्राम प्रधानों को संबोधित करने के बाद देहरादून लौट गए. इस दौरान ग्राम प्रधानों में खासी नाराजगी देखने को मिली.
ग्राम प्रधानों का कहना था कि वह अपने क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे थे, लेकिन सीएम धामी भाषण देकर चले गए. उन्होंने ग्राम प्रधानों की समस्याओं को सुना भी नहीं. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समय की कमी के चलते ग्राम प्रधानों से संवाद नहीं हो पाया, सभी की समस्याओं को लिखित रूप से लिया गया है, जिन पर कार्रवाई की जाएगी.