श्रीनगर:वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एक सप्ताह का जन औषधि महोत्सव का आगाज हो गया है. ये महोत्सव 7 मार्च तक जारी रहेगा. महोत्सव में अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर लोगों को जेनरिक दवाओं से रूबरू कराने के साथ ही जागरूक करने का काम भी करेंगे. इससे गरीब व्यक्ति को सस्ती दवाएं मिल सकेंगी और लोगों का भरोसा जन औषधि केंद्रों पर बढ़ेगा.
केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को अपने अस्पतालों और शहरभर में जन औषधि केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद से बड़ी संख्या में अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खुले. लेकिन देखने को ये मिला कि केंद्रों में दवाओं की संख्या बेहद कम है. बात अगर श्रीनगर की करें तो मेडिकल कॉलेज में स्थापित जन औषधि केंद्र में जहां 500 से अधिक दवाओं को बिक्री के लिए रखा गया है, तो दूसरी तरफ संयुक्त अस्पताल के जन औषधि केंद्र में हमेशा दवाओं का टोटा बना रहता है. केंद्र संचालक जब तब दवाओं के ना होने का हवाला दे देते हैं.