श्रीनगर/बागेश्वरःश्रीनगर वासियों को आने वाले दिनों में पेयजल संकट से जूझना पड़ सकता है. क्योंकि, आगामी 18 सितंबर से जल संस्थान के संविदा कर्मियों ने सभी पंपिंग लाइनों को बंद करने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि पिछले 8 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. जिस वजह से वो हड़ताल करने को मजबूर हो गए हैं. इतना ही नहीं आज से उन्होंने सांकेतिक धरना शुरू कर दिया है.
वेतन न मिलने से गुस्साए जल संस्थान के संविदा कर्मियों ने आज श्रीनगर पंपिंग हाउस में एकत्रित होकर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी कर्मियों ने जल संस्थान के अधिकारियों और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना है कि कर्मियों के साथ ठेकेदार की ओर से शोषण किया जा रहा है. सरकार ठेकेदार को 15 हजार रुपए वेतन दे रही है. जबकि, ठेकेदार उसमें से भी 5 हजार रुपए काट कर उन्हें 10 हजार रुपये ही वेतन के रूप में दे रहा है.
कर्मियों ने कहा कि वेतन में कटौती करने के बाद भी उन्हें 8 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिससे उनके सामने परिवार पालने तक का संकट पैदा हो गया है. वहीं, श्रीनगर जल संस्थान के संविदा कर्मी संगठन के अध्यक्ष चंद्र मोहन खत्री ने बताया कि 8 महीने से ठेकेदार ने संविदा कर्मियों को सैलरी नहीं दी है. इस संबंध में उनकी ओर से अधिकारियों समेत जिला प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है, लेकिन ठेकेदार की ओर से अभी तक वेतन नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःबारिश में जल संस्थान के छूटे पसीने, गौला में सिल्ट आने से आधी आबादी प्यासी, शहर में गहराया पेय जल संकट