श्रीनगर:पदोन्नति और मृतक आश्रितों के लंबित प्रकरणों के समाधान सहित छह सूत्रीय मांगों के लिए आईटीआई कर्मियों ने असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलन के प्रथम चरण में कर्मचारी बाहों पर काली पट्टी बांधकर काम कर रहे है. कर्मचारी आईटीआई में प्रवेश तो कर रहे हैं, लेकिन कार्यालय में कार्य नहीं कर रहे हैं. सभी कार्य संविदा कर्मियों के हवाले है.
उत्तराखंड राज्य आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के आह्वान पर श्रीनगर इकाई के कर्मियों ने सांकेतिक रूप से आंदोलन शुरू कर दिया है. इसके पहले चरण में आईटीआई कर्मियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है. कर्मियों का कहना है कि, 54 रिक्त पदों पर पदोन्नति का अधिवाचन डेढ़ वर्षों से रुका हुआ है. इसे आयोग को भेजकर प्रधानाचार्य और भंडार स्वर्ग की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए.
ITI कर्मियों ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध - श्रीनगर आईटीआई कर्मियों का आंदोलन
पदोन्नति और मृतक आश्रितों के लंबित प्रकरणों के समाधान सहित छह सूत्रीय मांग को लेकर आईटीआई कर्मचारी मुखर हैं. आंदोलन के प्रथम चरण में कर्मचारियों ने बांहों में काली पट्टी बांधकर कार्य किया.
असहयोग आंदोलन
पढ़ें:भूमि प्रकरण पर किसान का धरना, सरकार से लिखित आदेश की मांग
साथ ही शासन को कार्मिक विभाग की ओर से तीन बार आदेश जारी होने के बावजूद पदोन्नति न किए जाने पर रोष जताया है. इसके अलावा वार्षिक गोपनीय चरित्र प्रविष्टि के नए प्रारूप को निरंतर करने की मांग कर्मियों द्वारा की गई है.
Last Updated : Sep 30, 2020, 3:08 PM IST