उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Watch: पौड़ी बस अड्डे का गार्डर पुल सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय, इंजीनियरिंग पर उठे सवाल - पौड़ी के पुल का मजाक

Unique bridge of Pauri कई बार विभाग कुछ निर्माण कर देते हैं. लेकिन जब जनता की नजर इन निर्माण पर पड़ती है तो या तारीफ मिलती है, या फिर मजाक उड़ता है. इन दिनों पौड़ी बस अड्डे पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए गार्डर पुल की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. हमारे संवाददाता ने खुद पुल के नजदीक जाकर देखा कि क्यों इसकी हर ओर चर्चा हो रही है. हमारे संवाददाता ने क्या देखा, पेश है ये खास रिपोर्ट.

Pauri Bridge News
पौड़ी पुल समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2023, 11:50 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 4:45 PM IST

पुल सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

पौड़ी: इन दिनों आठवें अजूबे के रूप में सोशल मीडिया पर एक गार्डर पुल खूब वायरल हो रहा है. लोगों द्वारा इसके डिजाइन पर जमकर मजाक बनाया जा रहा है. आठवें अजूबे की संज्ञा पाने वाला यह पुल कहीं और नहीं बल्कि मंडल मुख्यालय पौड़ी का है. यह पुल पौड़ी के बहुचर्चित निर्माणाधीन बस अड्डे को माल रोड से जोड़ रहा है.

पौड़ी बस अड्डे के इसी पुल की चर्चा है

पौड़ा का रिस्की गार्डर पुल: 7 जिलों का मुख्यालय पौड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बना हुआ है. दरअसल पौड़ी का यह बस अड्डा साल 2009 से निर्माणाधीन है. करीब 12 साल बीत जाने के बाद भी पुल आज तक पूरा नहीं हो सका है. अब शहर के इसी निर्माणाधीन बस स्टेशन पर लोक निर्माण विभाग की ओर से लोहे का गार्डर पुल तैयार किया गया है, जो कि बस स्टेशन की ऊपरी मंजिल को माल रोड से जोड़ने का काम करेगा. पुल का वजन 48 टन और एक सिरे से दूसरे किनारे तक इसी दूरी करीब 18 मीटर है.

इस पुल को जिस बेस पर रखा गया है उसे कमजोर बताया जा रहा है

लोगों ने पुल की इंजीनियरिंग पर उठाए सवाल:ऐसा भी नहीं है इस पुल के डिजायन से लोगों को परेशानी है, बल्कि इस पुल को जिस तरह से कंक्रीट के पिलरों पर रखने के बजाय उससे काफी दूरी पर स्थापित किया गया है, उसे लोगों ने इंजीनियरिंग का आठवां अजूबा कहा है. शहरवासी जगत किशोर बड़थ्वाल ने तो इस पुल को लेकर लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं की डिग्री पर ही प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस पुल को जिस तरह से किसी पिलर के बजाय छत पर स्थापित किया गया है, वह भविष्य में दुर्घटना को न्योता दे सकता है. ऐसे में इतने भारी भरकम गार्डर पुल को पूरी प्लानिंग के साथ लगाया जाना चाहिए था.

लोग इस पुल से हादसे का खतरा बता रहे हैं.

क्या कहते हैं अफसर?उधर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल का कहना है कि पुल की डिजाइन और स्थापित करने में कोई खामी नहीं है. इस पुल को आईआईटी बाॅम्बे द्वारा डिजाइन किया गया है. नौटियाल ने कहा कि पुल से किसी भी आशंका की गुंजाइश नहीं है. उन्होंने बताया कि पुल समेत पूरे बस स्टेशन को तैयार करने के लिए करीब 3 करोड़ 68 लाख रुपए का बजट स्वीकृत है. जल्द ही गार्डर पुल को तैयार कर वाहनों की आवाजाही सुचारू की जाएगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में तबाही मचा रहा मॉनसून, कई पुल और सड़कें ध्वस्त, अब तक 461 करोड़ का नुकसान

Last Updated : Aug 25, 2023, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details