कोटद्वार:कोतवाली के स्नेह इलाके में सोनू आत्महत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है. परिजनों ने युवक के आत्महत्या की बात को नकारते हुए हत्या की आशंका जताई है. जिसके बाद परिजनोंं ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है.
बता दें कि रतन कुम्भीचौड़ में बीती 17 जून को 22 साल के एक युवक लाश कमरे में लटकी हुई मिली थी. प्राथमिक तौर मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ लग रहा था. लेकिन रविवार को मृतक की बहन ने इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी को एक शिकायती पत्र दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि 13 जून को उसके माता-पिता एक शादी समारोह में पौड़ी जिले के श्रीनगर गए हुए थे. इस दौरान उनका भाई सोनू घर पर अकेला था. 18 जून को मां ने फोन पर बताया कि सोनू ने आत्महत्या कर ली है.
पढ़ें-विकासनगर-जूडो लखवाड़ मार्ग पर नदी में गिरी क्रेन, दो की मौत, एक घायल