उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: आत्महत्या मामले में नया मोड़, बहन में जताई हत्या की आशंका - मृत युवक की बहन में जताई हत्या की आशंका

सोनू आत्महत्या कांड में नया मोड़ सामने आया है, मृत युवक की बहन ने आत्महत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है.

कोटद्वार
कोटद्वार

By

Published : Jun 21, 2020, 7:07 PM IST

कोटद्वार:कोतवाली के स्नेह इलाके में सोनू आत्महत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है. परिजनों ने युवक के आत्महत्या की बात को नकारते हुए हत्या की आशंका जताई है. जिसके बाद परिजनोंं ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है.

बता दें कि रतन कुम्भीचौड़ में बीती 17 जून को 22 साल के एक युवक लाश कमरे में लटकी हुई मिली थी. प्राथमिक तौर मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ लग रहा था. लेकिन रविवार को मृतक की बहन ने इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी को एक शिकायती पत्र दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि 13 जून को उसके माता-पिता एक शादी समारोह में पौड़ी जिले के श्रीनगर गए हुए थे. इस दौरान उनका भाई सोनू घर पर अकेला था. 18 जून को मां ने फोन पर बताया कि सोनू ने आत्महत्या कर ली है.

पढ़ें-विकासनगर-जूडो लखवाड़ मार्ग पर नदी में गिरी क्रेन, दो की मौत, एक घायल

मृतक की बहन ने अपनी तहरीर में बताया कि उसके भाई सोनू की सगाई हो चुकी थी. उसके बावजूद भी एक युवती का उनके घर पर आना-जाना था. मौत से पहले सोनू की उससे बात हुई थी. बातचीत में सोनू ने बताया कि वह सिद्धबली दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया है.

मृतक की बहन ने कहा कि अगर उसका भाई फांसी लगाकर आत्महत्या करता तो घर के दरवाजे खुले नहीं रहते. जिस कमरे में उसका शव लटका हुआ मिला, उस कमरे में चाय के तीन-चार कप, चाऊमीन और बिस्किट गिरे हुए थे.

वहीं, पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने कहा कि मृतक की बहन की तहरीर प्राप्त हुई है. कोतवाल को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details