उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी से लौट रहे वाहन की दुर्घटना की जांच शुरू, परिवहन विभाग ने बताई ये वजह - चुनाव ड्यूटी कर्मचारियों की कार दुर्घटनाग्रस्त

पौड़ी में बीते 15 फरवरी को चुनाव ड्यूटी कर अपने निजी वाहन से घर लौट रहे कर्मचारियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. परिवहन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है.

vehicle accident
vehicle accident

By

Published : Feb 17, 2022, 11:49 AM IST

पौड़ी:15 फरवरी को चुनाव ड्यूटी कर अपने निजी वाहन से घर लौट रहे कर्मचारियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. परिवहन विभाग की टीम ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है. टीम ने हादसे का मुख्य कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया है.

बता दें कि, बीते 15 फरवरी को चुनाव ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे कर्मचारियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच परिवहन विभाग ने शुरू कर दी है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन की जांच को लेकर बीते दिन परिवहन विभाग के टीम घटना के कारणों की जांच को लेकर दुर्घटनास्थल पहुंची. टीम ने वाहन की गहनता के जांच की. टीम की अगुवाई कर रहे परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक आनंद बर्द्धन ने बताया कि वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का मुख्य कारण चालक को नींद की झपकी आना हो सकता है. उन्होंने कहा चालकों के द्वारा अक्सर सही नींद नहीं लिए जाने की स्थिति में ऐसी दुर्घटनाएं घट जाती हैं.

पढ़ें:ITBP के जवानों का जज्बा देखिए, इंडो तिब्बत बॉर्डर पर बर्फ में पेट्रोलिंग

उन्होंने कहा कि दुर्घटनास्थल व वाहन के निरीक्षण से तो यही स्थिति नजर आ रही है. घायलों ने अभी तक यह नहीं बताया कि वाहन कौन चला रहा था. लिहाज किसी नतीजे पर पहुंचना संभव नहीं है.

गौरतलब है कि बीते 15 फरवरी को पौड़ी देवप्रयाग हाईवे पर भटकोट के समीप एक निजी वाहन अनियंत्रित होने से 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा था. जिसमें एक की मौत हो गई थी और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ये सभी लोग नैनीडांडा ब्लॉक के अलग-अलग पोलिंग बूथों पर तैनात थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details