उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी अस्पताल प्रबंधन पर गुलदार के हमले के घायलों का इलाज ना करने का आरोप, जांच के आदेश - गुलदार हमले के घायलों का इलाज

पौड़ी अस्पताल प्रबंधन पर गुलदार के हमले में घायलों का इलाज नहीं करने के आरोपों पर डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं. ग्रामीणों और अस्पताल प्रबंधन के बीच गहमागहमी का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

DM ordered an inquiry
डीएम ने जांच के आदेश दिए

By

Published : Jun 1, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 12:20 PM IST

पौड़ीःकठूड़ गांव के ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन पर उनके साथ अभद्रता करने तथा घायलों का इलाज नहीं करने का आरोप (Pauri hospital management accused of not treating injured) लगाया है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा घायलों व ग्रामीणों के साथ हुई गहमागहमी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लिया. डीएम विजय कुमार जोगदंडे (DM Vijay Kumar Jogdande) ने मामले पर जांच के आदेश दिए हैं.

मामले के तहत, 30 मई को कोट ब्लॉक के कठूड़ गांव के दो लोगों पर गुलदार ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. घायलों को इलाज के लिए पीपीपी मोड के जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया. जहां डाक्टरों ने घायलों का उपचार करने से मना कर दिया. साथ ही ग्रामीणों के साथ अभद्रता भी की. इस बीच मामला ग्रामीणों और अस्पताल प्रबंधन के बीच हाथापाई तक पहुंच गया था. बमुश्किल से मामला किसी तरह से शांत हुआ. डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने घटना का संज्ञान लेते हुए बताया कि जांच के आदेश दिए गए हैं. डीएम ने कहा कि यदि यह आरोप सही है तो अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी.

पौड़ी अस्पताल प्रबंधन पर गुलदार के हमले के घायलों का इलाज ना करने का आरोप
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में मां बेटे पर गुलदार ने किया हमला, वन विभाग ने लगाया पिंजरा

बता दें कि कोट ब्लॉक के कठूड़ गांव के ग्राम प्रधान दीपक कुमार के घर के समीप ही बाड़े में बंधी बकरियों पर गुलदार ने हमला कर दिया था. बताया जा रहा है कि घात लगाया गुलदार बकरियों को निवाला बनाने की कोशिश में था. लेकिन प्रधान की मां पीताम्बरी देवी बीच में आ गई. इस बीच गुलदार ने महिला पर ही हमला कर दिया. मां की चीख पुकार सुन छोटा बेटा अरविंद सिंह मौके पर पहुंचा सामने गुलदार देखकर दंग रह गया. गुलदार ने अरविंद पर भी हमला किया. इस बीच हो हल्ला सुनकर गुलदार वहां से भाग गया. लेकिन इस हमले में पीतांबरी देवी व बेटा अरविंद सिंह घायल हो गए. गनीमत रही कि इस हमले से दोनों की जान बच गई.

Last Updated : Jun 1, 2022, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details